चार दिसंबर को पासवा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी
रांची : प्राइवेट स्कूल्स एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन पासवा झारखंड प्रदेश आगामी 4 दिसंबर को दीक्षांत मंडप मोरहाबादी रांची विश्वविद्यालय रांची के प्रांगण में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है एवं साथ ही साथ शिक्षकों के लिए बच्चों द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल एक चुनौती विषय पर कार्यशाला आयोजित किए जायेंगे। झारखण्ड सरकार के वित्त सह खाध आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शिक्षक सम्मान समारोह में लगभग 2000 शिक्षकों को मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित करेंगे।
कार्यशाला में रिनपास की डायरेक्टर डा जयती सिमलई एवं डीएभी के पूर्व निदेशक शिक्षाविद् एल.आर.सैनी व्याख्यान देंगे।
प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि शिक्षक सम्मान समारोह पहले आर्यभट्ट सभागार में होना तय किया गया था लेकिन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने के कारण आर्यभट्ट की जगह अब दीक्षांत मंडप, मोरहाबादी रांची विश्वविद्यालय में आयोजित किए जाएंगे। शिक्षक सम्मान समारोह की सफलता को लेकर बैठकों एवं संपर्कों का दौर जारी है।
प्रदेश अध्यक्ष आलोक दूबे ने कहा है कि विद्यालयों के सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची 2 दिसंबर तक शामिल किए जाएंगे, 4 दिसंबर को पूर्वाहन 8:30 बजे से 10:00 बजे तक दीक्षांत मंडप में ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन होगा तथा पूर्वाहन 10:30 बजे से शिक्षक सम्मान समारोह प्रारंभ होंगे।
बैठक में निजी विद्यालयों के संचालकों ने कहा कि पासवा शिक्षक सम्मान समारोह एवं छात्र प्रतिभा सम्मान समारोह के माध्यम से निजी स्कूलों को समाज में प्रतिष्ठा एवं पहचान दिलाने का काम कर रही है।
कार्यक्रम की सफलता को लेकर पासवा कोर ग्रुप कमिटी की बैठक आज मोरहाबादी परिसदन में हुई एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाऐंगे।बैठक में अरविन्द कुमार,डा सुषमा केरकेट्टा, आलोक बिपीन टोप्पो, कैलाश कुमार,मुजाहिद इस्लाम,इस्मत इस्लाम, मुकेश कुमार सिंह,मेंहुल दूबे मुख्य रूप से शामिल थे।
पासवा द्वारा रजिस्ट्रेशन हेतु इमेल एवं व्हाट्सअप नम्बर जारी किया है…आलोक बिपीन टोप्पो..9934152006
अरविन्द कुमार..7909091760
मुजाहिद इस्लाम.7004859125
अल्ताफ अंसारी..6205872838, इमेल psacwajharkhand@gmail.com