स्टेशन पर जल्द मिलेगी यात्रियों को यह सुविधाएं, बीमार और वृद्धजनों को मिलेगी राहत
मधुबनी। ट्रेनों की गति बढ़ाने के साथ-साथ भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं में भी इजाफा करने में लगी है। मधुबनी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है। मधुबनी रेलवे स्टेशन पर भी पिछले कुछ वर्षों से यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। मिथिला की पहचान को देश-दुनिया में फैलाने के लिए एक और जहां मिथिला पेंटिंग की गई है, वहीं स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा भी जल्द ही यात्रियों को मिलने जा रही है।

