पर्यावरण भारती ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
पटना।पर्यावरण भारती के संस्थापक राम बिलास शाण्डिल्य ने कहा कि पर्यावरण संकट का मूल कारण जंगलों की अंधाधुंध कटाई है।इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए मानव कम से कम 10 पेड़ प्रतिदिन लगायें व 5 वर्षों तक उसकी सुरक्षा करें।
इस अवसर पर पर्यावरण भारती द्वारा राजेंद्र नगर में पीपल व नीम के 11 वृक्ष लगाए गए। पौधारोपण अभियान का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी अंशुघर भारती ने किया।
श्री रामविलास ने कहा कि पर्यावरण संतुलन हेतु अपने घरों के आसपास पौधारोपण अभियान चलाना मानव जीवन के लिए अमृत के समान है ।उन्होंने कहा कि पर्यावरण संकट के कारण ही गुजरात अतिवृष्टि की मार झेल रहा है ।जिसमें 30 मानव काल में समा गए। उन्होंने बताया कि भारत में खानाबदोश घुमंतू और अर्ध घुमंतु व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय विमुक्त दिवस मनाया जाता है।वहीं उन्हें सरकारी योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी दी जाती है ।
इस कार्यक्रम में सत्येंद्र कुमार ओझा ,दिनेश गुप्ता ,सोनू वर्मा बैंक कर्मी माधव दास, दिलीप झा अविनाश कुमार ,अखिलेश ,संदीप संजय रोहित कुमार, शिवम कुमार भारद्वाज इत्यादि ने भाग लिया