वनों के सरंक्षण में आम लोगों की सहभागिता सहभागिता जरूरी : डॉ नितिन कुलकर्णी

वन उत्पादकता संस्थान, रांची में डां. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची के वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा 21 से 25 मार्च 2022 तक भारतीय वन सेवा के पदाधिकारियों के लिए आवश्यक प्रशिक्षण का आयोजन Ethnobotany for Conservation and Development of Forests विषय पर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वन उत्पादकता संस्थान के निदेशक डॉ नितिन कुलकर्णी ने किया . डॉ कुलकर्णी ने कहा कि वनों के संरक्षण और विकास के लिए आम लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी है और इसके लिए लोगों को और जागरूक होना होगा. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संस्थान के समूह समन्वयक (अनुसंधान) डा. योगेश्वर मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक (अनुसंधान एवं प्रशिक्षण) श्री पी. के. दुबे सहित संस्थान के वैज्ञानिकों, अधिकारियो तथा डां. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक, सहायक प्राध्यापक तथा प्रतिभागी ऑनलाईन उपस्थित रहे। अपने संबोधन में अतिथियों ने प्रतिभागियों से कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने की अपील की तथा कहा कि प्रशिक्षण का विषय आज की तिथि के अनुसार बहुत हीं प्रासंगिक है। उन्होने इस प्रशिक्षण को परस्पर संवादात्मक (interactive) बनाने पर जोर दिया तथा सभी से इसमे अपनी पूर्ण सहभागिता की अपील की।वक्ताओं ने कहा कि वनों के संरक्षण हेतु सहभागिता जरुरी है। कार्यक्रम के संयोजक DSPMU के इश्वरी प्रसाद गुप्ता ने अभासीय मंच द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते सभी प्रतिभागियों से इस प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने की अपील की। आज के कार्यक्रम में करीब 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में देश के 10 से ज्यादा विषय विशेषज्ञ वन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे।

प्रथम दिन दो तकनीक सत्र का आयोजन किया गया जिसमे A.K.S.University, Satna के Dr. R.L.S. Sikarwar ने Ethnobotany of India with special reference to Conservation of Forest एवं डां. योगेश्वर मिश्रा ने Introduction to IFP पर अपना अपना व्यख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन कोर्स समंवयक विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डां. प्रसन्नजीत मुखर्जी ने कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया तथा धन्यवाद ज्ञापन डां. विद्येन कुमारी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डॉ शंभु नाथ मिश्रा, डॉ. संजीव भाटिया, डा. अपर्णा सिन्हा , तरूण कुमार , मुनमुन मित्रा, राजीव कुमार , रविशंकर , अंशुमन दास भी मौजूद थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *