श्यामा प्रसाद के विचारों को जीवंत रखने की प्रेरणा देगा पार्क और उनकी प्रतिमा

हरमू में सांसद निधि से श्यामा प्रसाद मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा का शिलान्यास

भारत की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान देने वाले डॉ० श्याम प्रसाद मुखर्जी की पुण्यस्मृति में हरमू में श्याम प्रसाद मुखर्जी पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य व आदमकद प्रतिमा निर्माण कार्य का शिलान्यास आज संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रांची के सांसद श्री संजय सेठ, हटिया के विधायक श्री नवीन जायसवाल, उप महापौर श्री संजीव विजयवर्गीय, पार्षद अरुण झा, पार्षद अर्जुन राम, सुनील साहू, इंद्रजीत यादव, मुनेश्वर साहू व जयंत कुमार झा मौजूद रहे।
इस पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य रांची नगर निगम के द्वारा 15 लाख रुपए की लागत से किया जाना है, वहीं यहां पर सांसद श्री संजय सेठ के सांसद निधि से 15 लाख रुपए की लागत से डॉ० श्याम प्रसाद मुखर्जी की आदमकद प्रतिमा का भी निर्माण कराया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए सांसद श्री सेठ ने बताया कि डॉ० श्याम प्रसाद मुखर्जी ने देश के लिए जो बलिदान दिया, वह अविस्मरणीय है। उनके नाम पर पार्क का निर्माण, हमें उनके पदचिन्हों पर चलने की प्रेरणा देगा। वही उनकी आदमकद प्रतिमा उनके विचारों को जीवंत रखने और उनके विचारों को आत्मसात करने की प्रेरणा देगी। सांसद श्री सेठ ने कहा कि लंबे समय से इस बात की प्रतीक्षा थी और उनकी भी सोच थी कि उनके नाम पर ऐसे किसी धरोहर का निर्माण हो, जिससे हमारी पीढ़ियां उनके जीवन चरित्र को सीख सके, समझ सके। आज हमारा वह सोच और वह स्वप्न साकार हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *