निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर डीसी से मिला अभिभावक संघ
कोडरमा : जिले के निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर अभिभावक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज से मिला. इस दौरान निजी स्कूलों की मनमानी और सीबीएसई के गाइडलाइन का पालन नहीं करने आदि कई मुद्दों पर चर्चा किया गया. इस दौरान कोडरमा डीसी ने अभिभावक संघ को आश्वासन देते हुए कहा कि
निजी स्कुल प्रबंधन की बैठक बुला कर पूरे मामले को देखेंगे. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष संजय साजन, सचिव भानू प्रताप सिंह,सिकंदर कुमार उपाध्यक्ष,सह सचिव अंकित कुमार यादव,कोषाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह,संरक्षक नरेंद्र सिंह चंदेल, संरक्षक असीम सरकार, रमेश प्रजापति समेत अन्य लोग मौजूद थे.

