बच्चों से भरा स्कूल बस पलटा, प्रबंधन के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा छलका

रजरप्पा : श्री रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर रामगढ़, स्कूल बस जेएच 02 एच 6874 शुक्रवार के पहले सुबह 8 बजे सडक हादसे का शिकार हुआ। बस पर लगभग 70 बच्चे सवार थे। लेकिन बच्चों को हल्की-फुल्की चोट लगे, कोई गंभीर नुकसान नहीं होने की खबर है।बस दुर्घटना होने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गया। अभिभावकों का गुस्सा छलका। स्थानीय लोगों के सहयोग पर बच्चों के अभिभावकों ने जमकर बव्वाल कांटा। बाजार समिति के समक्ष एन एच 23 बोकारो मार्ग जाम कर दिया और रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे बगजी किए। सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस पहुंच कर
मामले को शांत कराया। इस दौरान रामगढ़ बोकारो मार्ग स्कूल के समक्ष काफी देर जाम रहा। जिसे पुलिस हस्तक्षेप के बाद हटवाया गया है।

  • रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल बस सुबह-सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। सुबह 8 बजे के लगभग स्कूल बस जिला मुख्यालय के निकट एकाएक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
    किसी बच्चे को गंभीर चोटें नहीं लगी। हालांकि कुछ बच्चों को दुर्घटना के कारण चोटें लगी हैं।
    दुर्घटना की खबर मिलते ही बच्चों के अभिभावक तत्काल स्कूल पहुंच गए। दुर्घटनाग्रस्त बस को देख कर अभिभावक आग बबूला हो गए। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल बस का हालत काफी खस्ता है। स्कूल बस चलने लायक की स्थिति में नहीं है।फिर भी उनसे बच्चों को ढोया जा रहा है।जिला परिवहन विभाग इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके कारण बच्चों की जिंदगी खतरे में पड़ गई है। अभिभावकों निर्माण किया कि स्कूल बस को तत्काल मरम्मत कराया जाए जिला प्रशासन ऐसे सभी स्कूल बसों को बिना मरम्मत कराए चलने का अनुमति नहीं दे।ताकि आने वाले समय में फिर कोई स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए।अभिभावकों ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर के बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के पीछे उसका पति टूटना बताया गया है। बस के तेज गति से चलने और पत्ती टूटने के कारण दुर्घटना घटी है। दुर्घटना के बाद स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने स्कूल के बाहर जमकर बवाल मचाते हुए सड़क जाम कर दिया। वही स्कूल के बाहर बवाल होता देख प्रबंधन ने रामगढ़ थाना पुलिस को सूचना दिया रामगढ़ पुलिस स्कूल पहुंचकर मामले को शांत कराया इस दौरान भी काफी विरोध प्रदर्शन हुआ।
    -खटारा बसों परक्षमता से अधिक बच्चों को भरकर ले जाया जाता है स्कूल
    रामगढ़ जिला के निजी स्कूलों में प्रबंधन की लापरवाही का खुलासा शुक्रवार की सुबह देखने को मिली है। रामप्रसाद चंद्रभान सरस्वती विद्या मंदिर के खटारा स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। दुर्घटना के समय स्कूल बस में 70 बच्चे भरे हुए थे। जिला परिवहन विभाग की लापरवाही भी यहां पर उजागर हुई है। जिला के लगभग स्कूलों के बस रखरखाव के अभाव में खटारा हो गए हैं। हालांकि कुछ स्कूल में नए बस खरीदे गए हैं।
    स्कूल बसके नाम बच्चों के फीस में अप्रत्याशित वृद्धि किए गए है। इसे देखना जिला परिवहन विभाग की जिम्मेवारी है। लेकिन जिला परिवहन विभाग स्कूल बसों को जांच कर कार्रवाई नही करता।लोगों के बीच यह भी प्रश्न बना हुआ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *