जिला खनन पदाधिकारी के निरन्तर कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप

रांची: अवैध खनन के खिलाफ विभाग की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में रात्रि गश्ती के दौरान जिला खनन पदाधिकारी अबु हुसैन और खान निरीक्षक रोशन कुमार ने रात के 2 बजे टर्बो संख्या JH02S6939 को चिलदाग सोसो अनगड़ा में बिना वैद्य चालान के पकड़ा।जिसमें करीब 200 सीएफटी बालू लोड था एवं सुबह 4:15 के करीब ग्राम सताकी अनगड़ा में निरीक्षण करने हेतु रुकने का इशारा करने पर 3 टर्बो ड्राइवर गाड़ी छोड़ कर भागने लगे। सुरक्षा बलों के सहयोग से पीछा करने के दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में वे लोग सफल रहे। वाहनों की जांच के क्रम में तीनों टर्बो में वैद्य चालान नहीं पाया गया। वहां पर काफी समय तक इंतजार करने पर भी वाहन के मालिक या ड्राइवर कोई भी व्यक्ति वहां नहीं पहुंचा। तीनों टर्बो, का रजिस्ट्रेशन संख्या JH01B1572 JH01CF8471 JH01CU7025 है, जिनमें करीब 200 सीएफटी बालू सभी वाहनों में था। उपरोक्त सभी अवैध बालू लदे वाहनों को विधिवत जब्त करने के पश्चात सभी वाहनों को अनगड़ा थाना परिसर में रखा गया है। क्योंकि बालू एक लघु खनिज है एवं बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन करना झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 नियम 1957 की धारा 4(1)(A) एवं 21 एवं द झारखंड मिनिरल, ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल 2017 के नियम 9 तथा 13 का उल्लंघन एवं संज्ञेय दंडनीय अपराध है। उपरोक्त नियमों एवं अन्य सुसंगत धाराओं के तहत खान निरीक्षक रोशन कुमार के द्वारा अनगड़ा थाना में केस दर्ज करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *