मौत का डगर बन गया है पाखर माइंस पथ
जान हथेली पर लेकर चलते हैं बॉक्साइट ट्रक चालक
किस्को(लोहरदगा): जिले के किस्को प्रखण्ड स्थित पाखर हिंडाल्को बॉक्साइट माइंस में चलने वली सड़क मौत का डगर बन गया है। हर दिन जान हथेली पर लेकर ट्रक चालक चलते हैं। हिंडाल्को माइन्स के मैनेजर एवं अन्य अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधकर सोए हुए हैं। सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। मैनेजर को कोई मतलब नहीं है। किसी भी वक्त बड़ी घटना घट सकती है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा। शुक्रवार को 1:00 बजे से खंडर सड़क पर गाड़ी फंसी हुई थी। एक बजे से ट्रक चालक, उप चालक भूखे प्यासे तड़पते रहे, लेकिन इस दिशा में ना कंपनी को कोई मतलब है और ना ही ट्रक मालिकों को कोई मतलब है। कंपनी का भी काम चल रहा है और ट्रक मालिक का भी काम चल रहा है। घटना होने के बाद तो जान ड्राइवर का ही नजाएगा। बता दे कि पाखर में हिंडाल्क कंपनी द्वारा पूर्व से लेकर अब तक ऑनर ड्राइवर के साथ शोषण ही की ही बातें सामने आती रही है। लोगों का कहना है कि सभी गाड़ियों को सड़क पर चलने के लिए सरकार को टैक्स देना पड़ता है। लेकिन क्या इसी सड़क पर चलने के लिए टैक्स देते हैं।