डीएवी रजरप्पा की लाइब्रेरी कक्ष में अन्य बच्चे भी फ्री में कर सकेंगे पढ़ाई

रामगढ़: सीसीएल रज़रप्पा स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में अन्य बच्चे भी फ्री में पढ़ाई कर सकेंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को स्थानीय क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया। झारखंड प्रक्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य डॉ० एस० के० शर्मा के द्वारा प्रेरणा ग्रहण कर लाइब्रेरी शिक्षक श्री जगन्नाथ प्रसाद की मार्गदर्शन में 12वीं कला संकाय के छात्रों ने जागरूकता अभियान चलाया। जागरूकता अभियान का एकमात्र उद्देश्य था– “वैसे बच्चे जो डीएवी विद्यालय के अतिरिक्त अन्य विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण तो करते हैं पर सुविधा के अभाववश पढ़ाई अधूरी रह जाती है।” वैसे बच्चों को डीएवी रजरप्पा के पुस्तकालय कक्ष में सुविधा प्रदान की जाएगी। डीएवी विद्यालय के प्राचार्य श्री शर्मा ने कहा कि यह विद्यालय की अनूठी पहल है जिससे स्थानीय क्षेत्र के विद्यार्थियों को एक सकारात्मक वातावरण व पढ़ने के लिए एक मंच मिलेगा। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि संध्याकालीन समय में जो बच्चे इधर–उधर भ्रमण करते हुए दिख जाते हैं या वे अपना समय ज्यादा मोबाइल में व्यतीत कर देते हैं, ऐसे बच्चे दिग्भ्रमित होने से बचेंगे । उन्होंने स्थानीय क्षेत्र के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस सुविधा का लाभ उठाने का अवसर देंगे जो यह निशुल्क है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *