ओसामा मगरमच्छ ने 80 लोगों को अपना शिकार बनाया
मुंबई : युगांडा के एक गांव में ओसामा मगरमच्छ ने 80 लोगों को अपना शिकार बनाया. गौरतलब है कि गांव में इस मगरमच्छ का इतना आतंक था कि गांव वालों ने उसका नाम आतंकी ओसामा बिन लादेन के नाम पर ‘ओसामा’ रख दिया. जान लें कि ओसामा मगरमच्छ ने बूढ़े, बच्चे और नौजवान किसी को नहीं छोड़ा, जो भी उसकी पकड़ में आया उसने सभी को मारकर खा लिया. आइए ओसामा मगरमच्छ के बारे में सबकुछ जानते हैं.

