जिंदल स्कूल में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
भुरकुंडा
जेएसपीएल कैंपस स्थित ओपी जिंदल स्कूल, पतरातू के एलकेजी एवं यूकेजी के अभिभावकों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम एल एन टी सेंटर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता उपस्थित थे। उन्हें विद्यालय की कार्ययोजना, अनुशासन, उपस्थिति, लंच, अवकाश,पुस्तकें आदि की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ. श्वेता मलानी ने कहा कि बच्चों के विकास में तीन लोगों का योगदान महत्वपूर्ण होता है। वे हैं – बच्चे,अभिभावक और शिक्षक। इन तीनों के द्वारा ही बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे अधिकांश समय तक अभिभावक के पास रहते हैं, कुछ समय तक ही विद्यालय में रहते हैं।हम और आप मिलकर बच्चों के विकास में सहभागी बनें ताकि आपका बच्चा आगे चलकर आपका और विद्यालय का नाम रौशन करे।
इसके बाद शिक्षकों ने बच्चों के माता-पिता से बातचीत की और उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।