राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर नए सत्र के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
रांची: डिपार्टमेंट ऑफ ईएलएल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में गुरुवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर नए सत्र के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
छात्रों को मल्टीपल इंट्री और एक्जिट पॉइंट – सर्टिफिकेट प्रोग्राम बैचलर सर्टिफिकेट ग्रैजुएशन ग्रैजुएशन प्रतिष्ठा सह रिसर्च के साथ 8 सेमेस्टर के समापन के बाद की डिटेल जानकारी दी गई।
साथ ही उन्हें विस्तार से मेजर, माइनर, वैल्यू एडेड कोर्स, कॉमन कोर्स, एबिलिटी इनहंसमेन्ट कोर्स, स्किल इनहंसमेन्ट कोर्स, समर इंटर्नशिप / प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया गया ताकि वे अभी से अपनी दिशा तय कर सकें।
इस सेमिनार को ई एल एल के कॉर्डिनेटर डॉ विनय भरत ने सम्बोधित किया। हरेक कोर्स को विस्तार से बताने वाली टीम में शामिल रहे ई एल एल की शिक्षिका श्वेता गौरव, सौरभ मुखर्जी, कर्मा कुमार, शुभांगी रोहतगी, और रंजना कुमारी। इस मौके पर विभाग के सत्र 2024-28 के 250 छात्र उपस्थित थे।

