न्यू कोलनी मौसीबाड़ी में एक दिवसीय मैत्रीपूर्ण कबड्डी मैच का आयोजन
रांची : नेशनल योग प्रशिक्षण केन्द्र रांची के तत्वावधान में डॉo भीमराव अम्बेडकर की 131 वीं जयंती पर मेला मैदान न्यू क्लोनी मौसीबाड़ी, जगन्नाथपुर, धुर्वा, रांची में मोरहाबादी कबड्डी क्लब बनाम वार्ड-37 के बीच बालक वर्ग का फाइनल मैच का आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग के फाइनल में मोरहाबादी कबड्डी क्लब ने कड़े संघर्ष पूर्ण मैच में वार्ड-37 को 48 – 39 अंकों से पराजित कर विजेता बना।
मध्यांतर तक मोरहाबादी की टीम 19 – 11 अंकों से बढ़त बनाये हुए थे। मोरहाबादी की ओर से कप्तान अमन कुमार , रौशन कुमार , शाहिद राजा, हर्ष कुमार एवं वार्ड-37 की ओर से कप्तान सूरज कुमार , उपकप्तान दीपक कुमार, बबलू कुमार, बिट्टू यादव ,करण कुमार का खेल प्रशंसनीय रहा।
जुनियर बालक वर्ग के फाइनल मैच में लीची बागान प्रांगण, सेक्टर-2, धुर्वा ने नेशनल योग प्रशिक्षण केन्द्र को संघर्ष पूर्ण मैच में 28-19 अंकों से हराकर विजेता बना। लीची बागान की ओर से कप्तान मानस कुमार, प्रणव कुमार , रौनक कुमार एवं नेशनल योग प्रशिक्षण केन्द्र की ओर से कप्तान अंशू कुमार कुमार , उपकप्तान रौशन कुमार , अभिनंदन का खेल सराहनीय रहा।
बालिका वर्ग में नेशनल योग प्रशिक्षण केन्द्र एवं लीची बागान प्रांगण के बीच मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। बालिका वर्ग में कप्तान शिक्षा कुमारी, उपकप्तान दीपांशी कुमारी ,रिया कुमारी , परी कुमारी एवं लीची बागान की ओर से कप्तान प्रीति प्रजापति , मिष्टी कुमारी , रागनी का खेल प्रशंसनीय रहा।
प्रतियोगिता में बालक वर्ग से सर्वश्रेष्ठ रेडर अमन कुमार, हर्ष कुमार, सर्वश्रेष्ठ कैचर बबलू कुमार , मनीष कुमार को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि वार्ड-37 के पार्षद पप्पू सिंह ने नारियल फोड़कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पूरे प्रतियोगिता एवं मंच का संचालन रांची जिला कबड्डी संघ के संस्थापक सह नेशनल योग प्रशिक्षण केन्द्र के महासचिव अजय झा ने किया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सन्नी कुमार सिंह ,संगम सिंह, संजय कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार ,सिमी कुमारी, प्रीति प्रजापति ने निर्णायक की अहम भूमिका निभाई। सभी विजेताओं को नगद राशि से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर वार्ड-37 के पार्षद पप्पू सिंह ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को हर तरह की सहायता की बात कही। श्री सिंह ने जून माह में जिला स्तरीय बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता कराने की बात कही।