खाद्य आपूर्ति से संबंधित कार्यों की हुई समीक्षा आयोजित
डीलर इंस्पेक्शन एप्प का दिया गया प्रशिक्षण
साहिबगंज
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में खाद्य आपूर्ति द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने सर्वप्रथम प्रखंड वार खाद्य आपूर्ति से संबंधित विभिन्न योजनाओं में अभी तक हुई प्रगति दिए गए लक्ष्य लक्ष्य के विरुद्ध खाद्य वितरण आदि की समीक्षा की। जहां उन्होंने अपेक्षित प्रगति से कम एवं लक्ष्य के विरुद्ध हुए कम प्रगति के विरुद्ध दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही इन कल्याणकारी योजनाओं जिसमें आम जनों, पहाड़िया समुदाय आदि को खाद्यान्न आपूर्ति कराना है इसे प्राथमिकता से लेते हुए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी खाद्यान्न का पूर्ण वितरण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि डीलरों से समन्वय स्थापित कर समय-समय पर उनकी निगरानी है और जांच का कार्य भी करते रहे।
इस दौरान सहायक गोदाम प्रबंधकों द्वारा गोदाम स्तरीय खाद्यान्न उठाव एवं वितरण, एनएफएसए योजना अंतर्गत खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण अगस्त माह एवं सितंबर माह में इसकी स्थिति। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत खाद्यान्न का उठाव वितरण सितंबर माह में इसकी स्थिति जे0एस0एफ0एस0एस0 योजनाअंतर्गत खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण की समीक्षा करते हुए भी आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस बीच पीडीएस दुकान स्तरीय खाद्यान्न वितरण माह जुलाई एवं अगस्त में एनएफएसएस अंतर्गत वितरण की स्थिति पीएमजी के ए वाय अंतर्गत जुलाई एवं अगस्त में खाद्यान्न की वितरण स्थिति। ग्रीन कार्ड धारियों के एफ एस एस एस से संबंधित महा जुलाई के वितरण की स्थिति। एमडीएम/यूएमडीएम योजना अंतर्गत खाद्यान्न के उठाव एवं वितरण स्थिति एवं इसकी प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अहम निर्देश दिए गए।वही उपायुक्त राम निवास यादव ने सोना सोबरन धोती साड़ी एवं लुंगी वितरण योजना की समीक्षा भी की जहां वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्राप्त आवंटन के विरुद्ध वितरण की स्थिति जानी।
इसके अलावा बैठक में जन वितरण प्रणाली अंतर्गत विभिन्न कार्यों का निरीक्षण अनुश्रवण हेतु मोबाइल ऐप के माध्यम से करने के संबंध में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को डीलर इंस्पेक्शन एप्प का प्रशिक्षण दिया गया बताया गया।इसका उद्देश्य जन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता एवं जवाबदेही लाने हेतु जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के बीच क्रियाकलापों का नियमित अनुश्रवण करने के लिए ऐप को लांच किया गया है।
जिसमें सक्षम प्राधिकारी द्वारा अपने लॉगिन में जाकर जांच के क्रम में पाई गई सभी तथ्यों को प्रविष्ट उक्त पाई गई विसंगतियों के विरुद्ध संबंधित जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को ऑनलाइन नोटिस निर्गत किया जा सकेगा एवं इसका निष्पादन भी ऑनलाइन रूप से संभव होगा। बैठक के दौरान उपायुक्त के अलावे जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा, अंचलाधिकारी सदर साहेबगंज अब्दुल समद, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट विशाल पांडे, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

