कौशल उन्नयन पर कार्यशाला का आयोजन
लातेहार : जिला मुख्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन में रविवार को जिला कौशल विकास की और से कौशल उन्नयन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्घाटन लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम व उपायुक्त भोर सिंह यादव ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर विधायक वैद्यनाथ राम ने कहा कि बेरोजगारी का एक प्रमुख कारण युवक-युवतियों के पास रोजगार परक कौशल या हुनर का अभाव है। सभी युवक युवतियां अच्छे जीवन के लिए नौकरी पाना चाहते हैं, लेकिन इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप कौशल नहीं होने के कारण वे रोजगार प्राप्त नहीं कर पाते हैं। राज्य सरकार युवक युवतियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सारथी योजना चला रही है। इसके तहत विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। विधायक ने कहा कि बाजार में विभिन्न तरह के कौशल युक्त कामगारों की काफ़ी मांग है। राजमिस्त्री, प्लम्बर, टेलर, ऑटोमोबाइल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल रिपेयरिंग मैकेनिक और वेल्डर आदि का प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा रोजगार पा सकते हैं। उपायुक्त भोर सिंह यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत विभिन्न ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत कौशल संवर्धन के लिए कार्य का अनुभव भी प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में 40,000 रूपये तक के वेतन वाले पदों में 75 फीसदी पद पर स्थानीय युवक युवतियों को नियुक्त करने का नियम बनाया है। जिले में वर्तमान में कुछ कम्पनियों के खदान संचालित हैं और कुछ नये खदान खुलने वाले है। जिले में रोजगार के लिए बड़ी संख्या में नये अवसर उपलब्ध होंगे। कार्यशाला में एनटीपीसी के डीजीएम आर. बी. सिंह एवं इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स के प्रोफेसर रमण वल्लभ ने कौशल प्रशिक्षण, अप्रेन्टिसशिप एवं रोजगार के अवसरों के बारे जानकारी दी। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि विवेक चौरसिया, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।