लोयला कॉलेज में आरओ एवं एआरओ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

खूंटी: मतगणना के कार्य को सुचारु एवं सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण कोषांग के द्वारा इंटर काॅलेज लोयला में आरओ एवं एआरओ के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 6 विधानसभा के आरओ एवं एआरओ सहित उनके टेबल पर सहायतार्थ सभी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को कार्य एवं दायित्वों से अवगत कराते हुए को गणना के नियम से संबंधित कार्य निष्पादन का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही सीलिंग अधिकारी एवं उनके सहकर्मी को विस्तार से बताया गया कि सीलिंग कैसे किया जाता है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निर्वाची पदाधिकारी, 11-खूंटी (अजजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा ने प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने आरओ एवं एआरओ एवं सभी मतगणना कर्मियों एवं पदाधिकारियों को कार्य एवं दायित्व का बोध कराते हुए मतगणना विषय पर ब्रीफिंग करते हुए बताया गया कि मतगणना की तारीख 04 जून 2024 निधार्रित है। बिरसा काॅलेज, खूंटी स्थित मतगणना केंद्र में मतों की गिनती की जाएगी। बताया गया कि मतगणना के दिन 4 जून 2024 को पूर्वाह्न 6.00 बजे पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रुम और पूर्वाह्न 7.00 बजे बिरसा काॅलेज स्थित बज्रगृह को खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि पोस्टल वोटों की गणना के लिए 30 टेबल लगाये जाएंगे। समान्य वोटों की गिनती हेतु विधानसभावार 20-20 टेबल की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने मतगणना की गोपनीयता बनाये रखने पर के विशेष बल देते हुए कहा इसमें सतर्कता अतिआवश्यक होगी। उन्होंने मतगणना अभिकर्ता सहित अन्य मतगणना कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित कर परिणाम की घोषणा में पूरी पारदर्शिता का पालन करने का निर्देश दिया।
प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आईटीडीए, खूंटी आलोक शिकारी कच्छप की निगरानी में मास्टर ट्रेनर प्रदीप कुमार ओझा, विष्णुनंद तिवारी, देवेंद्र गोप, श्रवण बारला द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *