लुप्त एवं संकटग्रस्त लोक कला महोत्सव का आयोजन

रांची: पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र कोलकाता सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सी एम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस,कांके में झारखंड के लुप्त एवं संकटग्रस्त लोक कला महोत्सव का आयोजन किया गया l
पहली प्रस्तुति में आदिवासी लोक नृत्य संगीत कला केंद्र, बेड़ो के कलाकारों ने उरांव लोक नृत्य कर सबका मन मोह लिया l दूसरी प्रस्तुति में आदिवासी सीनिगी चंपू दैय, बेड़ो के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबका दिल जीत लिया l

इससे पहले सी एम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस,कांके के अध्यापक डॉक्टर श्रवण कुमार पांडे के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l
डॉ श्रावण कुमार पांडे ने अपने संबोधन में कहा हमें अपनी संस्कृति के बारे में जानना और बचाव करना बेहद जरूरी है l संस्कृति हमारी पहचान का अहम हिस्सा है हम अपने वर्तमान और अतीत को अपनी संस्कृति से ही जानते हैं l
लोक कला, लोक नृत्य और लोक संगीत का बचाव बहुत जरूरी है l
सभागार में अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का जमकर लुफ्त उठाया l
मंच का संचालन विश्वजीत पात्र के द्वारा किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *