उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पटना:भारत सरकार एमएसएमई मंत्रालय के पटना स्थित एमएसएमई विकास कार्यालय पटना के निदेशक श्री प्रदीप कुमार जी के मार्ग दर्शन में जे.डी. विमेंस कॉलेज के सभागार में उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एमएसएमई के सहायक निदेशक सम्राट मुरलीधर झा, महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीरा कुमारी, एनएसएस की नोडल पदाधिकारी डॉक्टर हिना रानी, डॉ सुमिता सिंह, डॉक्टर मालिनी वर्मा, डॉक्टर रिता दास, श्रम शक्ति की सचिव श्रीमती उषा तिवारी नारियल विकास बोर्ड की प्रशिक्षिका कुमारी सपना एवं कार्यक्रम संयोजक श्री अंकेश कुमार ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर आज के कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। एनएसएस कार्यकर्ता अंशु कुमारी, शिवांगी कुमारी, सोनाली कुमारी के अलावा इस कार्यक्रम में लगभग 125 छात्राओं ने हिस्सा लिया हिस्सा ।
एमएसएमई के सहायक निदेशक श्री सम्राट मुरलीधर झा ने विभाग के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए भावी उद्यमियों को एमएसएमई द्वारा उद्यम स्थापित करने में मिलने वाली सुविधाओं का विशेष जिक्र किया। श्री अंकेश कुमार ने उद्योग लगाकर अपने क्षेत्र के विकास एवं बेरोजगारी दूर करने का आवाहन किया। श्रीमती उषा तिवारी ने भी महिलाओं को उद्योग के क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया। श्रीमती कुमारी सपना ने हस्तशिल्प पर रोजगार की असीम संभावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर सुमिता सिंह ने भी छात्राओं को उद्यमी बनने के लिए जागरूक किया। कॉलेज की प्रोफेसर एवं एनएसएस की नोडल ऑफिसर डॉक्टर हिना रानी ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

