रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन

बेन ( नालन्दा): प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, विधान पार्षद सदस्या रीना यादव, प्रखंड प्रमुख, बीडीओ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा- कि आजीविका ने सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहीं है तथा विभिन्न कंपनियों को आमंत्रित कर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने हेतु जिस रोजगार मेला का आयोजन किया है वह काफी सराहनीय है।

वहीं पेटीएम के एच आर शुभदर्शन ने कहा- कि ग्रामीण स्तर पर इस प्रकार के आयोजनों से विशेष करके ऐसे बहुत से युवाओं को अवसर प्राप्त होगा जो पर्याप्त कुशलता होने के बाबजूद भी बेरोजगार थे।

इस रोजगार मेले में 14 कंपनियों के स्टॉल लगाए गए थे। जिनमें पेटीएम समेत कई कम्पनियाँ शामिल थी।

इस संबंध में बीपीएम मनीषा भारती ने बताया कि पाँच युवा-युवतियों को चयन पत्र दिया गया और शेष चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर से चयन पत्र मिलने के उपरांत जीविका कार्यालय से हस्तगत करा दिया जाएगा। जिन्हें निश्चित समय पर कंपनी में योगदान देना होगा।

इस रोजगार मेला में 1100 से अधिक युवा युवतियों ने अपना निबंधन कराया। जिसमें से विभिन्न कंपनियों में कार्य करने के लिए चयन किया गया। वहीं रोजगार पाकर युवक-युवती काफी खुश नजर आ रहे थे।
इस मौके पर बीडीओ अकरम नज़फ़ी, विधान पार्षद सदस्या रीना यादव, जिला परियोजना प्रबंधक संजय पासवान, राज्य परियोजना प्रबंधक कमल किशोर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *