स्वच्छता संगोष्ठी सह शपथ कार्यक्रम का आयोजन

रांची: राँची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश के आलोक में आर यू की एन एस एस इकाई के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के चौथे दिवस के अवसर पर स्वच्छता संगोष्ठी सह शपथ कार्यक्रम विश्वविद्यालय भूगर्भ शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ चक्रधर प्रसाद महतो की अध्यक्षता में भूगर्भ शास्त्र विभाग के सभागार मे आयोजित की गई।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन शैली का प्रमुख हिस्सा बनानी चाहिए एवं स्वच्छता को सेवा भाव से कार्य कर समाज मे सकारात्मकता लानी चाहिए।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ चक्रधर प्रसाद महतो ने कहा कि स्वच्छता अपनाकर हम सभी स्वस्थ रह सकते हैं।उन्होंने कहा कि स्वच्छता स्वयं से शुरुआत कर अन्य को भी जागरूक करने की आवश्यकता है।
संगोष्ठी को एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः डॉ अरुण कुमार पाण्डेय, डॉ भारती द्विवेदी, डॉ किशोर सुरीन, डॉ तारकेश्वर सिंह मुंडा, डॉ हैप्पी भाटिया, डॉ शिल्पी आभा खलखो ने भी संबोधित किया।
संगोष्ठी का सफल सन्चालन दिवाकर आनंद ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ चंचल लकड़ा ने किया।
संगोष्ठी के पश्चात बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर स्तिथ झंडोत्तोलन ग्राउंड में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं सभी ने स्वच्छता ही सेवा को अपने जीवन में प्रमुख स्थान देने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *