बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ झारखंड इकाई की 19वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन

रांची: बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ झारखंड राज्य इकाई की 19वीं वार्षिक आम सभा का आयोजन रविवार को गुरुनानक उच्च माध्यमिक स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। जिसमें झारखंड राज्य के सूदूर क्षेत्रों से लगभग 1512 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। सभा दो सत्रों में आयोजित हुई। प्रातःकालीन सत्र में पूरानी इकाई को भंग कर हाल ही में 2023-26 के लिए इकाई के विभिन्न पदों के लिए हुए चुनाव के परिणाम की घोषणा रिटर्निंग ऑफिसर अजित कुमार द्वारा की गई। कॉमरेड सुनील लकड़ा पुनः सर्वसम्मति से इकाई के महासचिव निर्वाचित हुए। काॅमरेड अमित कुमार अध्यक्ष, काॅमरेड प्रकाश उरांव कोषाध्यक्ष, बेंजामिन मुर्मू उपाध्यक्ष, मनीष नारायण उप महासचिव, वरूण कुमार सहायक कोषाध्यक्ष तथा राज कुमार ऑर्गनाइजिंग सेक्रेट्री निर्वाचित हुए। कुल 35 सदस्य इकाई के विभिन्न पदों के लिए सर्वमत से निर्वाचित हुए, जिनका कार्यकाल 2026 तक रहेगा।
दूसरे सत्र की शुरुआत इकाई के अध्यक्ष कॉमरेड अमित कुमार के स्वागत संबोधन से शुरू हुई।
फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एशोसिएशन के महासचिव कॉमरेड सुनील कुमार ने कहा कि 12वें द्विपक्षीय समझौते संबंधी सरकार से वार्तालाप जारी है। 5 कार्य दिवसीय मांग को संगठन द्वारा पूर जोर तरीके से उठाया जा रहा है जिसका लाभ आने वाले समय में दिखेगा। निजीकरण की नीति को हर किसी के लिए नुकसान बताते हुए उन्होंने सरकारी बैंकों को देश का मजबूत स्तंभ और बैंकर्स को आर्थिक सिपाही बताया। उन्होंने जोर देकर कहा कि फेडरेशन द्वारा शुरू की गई वर्क लाईफ बैलेंस की मुहिम अब धीरे-धीरे पूरे बैंकिंग जगत में अपनाई और सराही जा रही है।
फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कॉमरेड नीलेश पवार ने कहा कि जन धन खाते खोलने से लेकर, स्वनिधि ऋण, मुद्रा ऋण, स्टैंड अप इंडिया सभी तरह के सरकारी योजनाओं को राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से ही आम-जन तक पहुंचाया जा रहा है लेकिन उस अनुपात में बैंकों में भर्ती नहीं की जा रही है। बैंक पर दबाव और बैंक के स्टाफ सदस्यों पर तनाव बढ़ता जा रहा है।
फेडरेशन के वरिष्ठ कार्यकारी उपाध्यक्ष और झारखंड राज्य इकाई के महासचिव कॉमरेड सुनील लकड़ा ने भगवान बिरसा की भूमि झारखंड की राजधानी रांची में फेडरेशन के राष्ट्रीय नेताओं का आभार प्रकट किया और राज्य के सूदूर क्षेत्रों से आए अधिकारियों को संगठित और एकत्रित रहने का आवाहन किया।
फेडरेशन के कार्यकारी अध्यक्ष स्वेतांग त्रिवेदी ने फेडरेशन द्वारा चलाए जा रहे वर्क लाईफ बैलेंस मुहिम को झारखंड राज्य में सक्रियता से लागू करने के लिए झारखंड इकाई और राज्य के अधिकारियों की सराहना की।
एआईबीओसी के झारखंड राज्य सचिव कॉमरेड प्रकाश उरांव ने सभी बैंकर्स को संगठित रहने का आवाहन किया और सीएनटी एक्ट के नाम पर झारखंड के मूलनिवासियों के साथ हो रहे भेदभाव के बारे में बताया और सही पॉलिसी की मांग की।
फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया एससी / एसटी / ओबीसी कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड राज्य के महासचिव कॉमरेड अरूण जॉन प्रबाल ने कहा कि कई बार बैंक जगत में उतार-चढ़ाव का दौर आया तब प्रबंधन पक्ष द्वारा हमारी संगठनों से बात की गई और हम सबने मिलकर कठिन से कठिन परिस्थितियों से बैंक को बाहर निकाला।
कार्यक्रम का मंच संचालन नवनिर्वाचित उप महासचिव मनीष नारायण और झरना कोंगारी ने किया और विधिवत रूप से धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष बेंजामिन मुर्मू ने किया।
मौके पर बैंक ऑफ इंडिया अधिकारी संघ झारखंड राज्य इकाई के चेयरमैन राज कुमार श्रीवास्तव, महासचिव सुनील लकड़ा, अध्यक्ष अमित कुमार, विजय वाधवा, प्रकाश उरांव, मनीष नारायण, वरूण कुमार, राज कुमार, हरीश सिंह, सत्य प्रकाश, अमर कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, साहिल सिंह, गौरीशंकर शाही, ज्योत्सना बाड़ा, मो. अली हसन, अनंजय कुमार, सुरेश भगत, जयप्रकाश सोरेंग, नवीन टोप्पो, भरत लाल ठाकुर, अजय कुजूर, मनीष मिंज, अरूण कुमार, मनीष कुमार, शैलेंद्र सिंह, मिथिलेश कुमार, राजेश यादव, रंजन जयसवाल, प्रभाकर जयसवाल समेत अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *