दिल्ली, बिहार-यूपी सहित उत्तर भारत में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी
नई दिल्ली :पिछले दो दिनों से दिल्ली, बिहार-यूपी सहित उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगभग दिल्ली, बिहार-यूपी सहित उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में भी अगले तीन दिनों तक बारिश जारी रहेगी। तो अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो अपना रेनकोट और छाता लेकर ही निकलें। दिल्ली में सोमवार को हुई बारिश की वजह से कई जगहों पर जलजमाव हो गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश भर के विभिन्न राज्यों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। चिलचिलाती गर्मी और भारी बारिश लाने वाले काले बादलों के बीच दैनिक मौसम में उतार-चढ़ाव होने के कारण, मौसम ब्यूरो ने कहा है कि पूरे देश मेंअगले तीन दिनों तक हीट वेव की समस्या नहीं होगी।
आईएमडी ने कहा कि हरियाणा, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश के साथ गरज के साथ 30-40 किमी घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ रह-रहकर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी। सोमवार से लेकर बुधवार तक दिल्ली एनसीआर में भी झमाझम बारिश होने की संभावना है।