इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण का खूंटी और मुरहू में विरोध
खूंटी : इकोनॉमिक कॉरिडोर का खूंटी और मुरहू में ग्रामीणों का विरोध शुरू हो गया। ग्रामीण इसके लिए एक इंच भी जमीन नहीं देने की बात पर अड़े हैं। कचहरी चौक पर ग्रामीणों की जुटी भीड़ ने कहा कि हम लोगों ने सरकार बनाई तो हम लोगों से जमीन कैसे छीन सकती है। विरोध कर rhe ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे पड़हा राजा सीमा मुंडा ने कहा पहले सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण किया गया,अबतक सड़क नहीं बनी है और अब सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। इसका हमलोग विरोध करते हैं। खूंटी और मुरहू के 42 गांव के ग्रामीण सड़क चौड़ीकरण और भारत माला परियोजन के लिए जमीन नहीं देने का फैसला ग्राम सभा में लिया गया है। ग्रामीणों ने खूंटी सीओ को ज्ञापन भी दिया है।