विपक्षी दलों की बंगलुरु में होने वाली बैठक टलने के आसार
पटना : पटना के बाद शिमला और फिर बंगलुरु में तय विपक्षी दलों की बैठक टल सकती है। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र को देखते हुए ऐसा निर्णय लिया जा सकता है। सत्र 10 से 14 जुलाई तक चलेगा। हालांकि बैठक टलने की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।
इसके पहले विपक्षी दलों की पटना में 23 जून को हुई बैठक में तय हुआ था कि अगली बैठक हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में होगी । लेकिन वहां लगातार भारी बारिश और भू-धासान की घटनाओं को देखते हुए कर्नाटक के बंगलुरु में 13-14 जुलाई को बैठक तय की गई। इसकी घोषणा पिछले सप्ताह शरद पवार ने की थी।
बैठक की तारीख टलने को लेकर मिल रही सूचनाओं के बीच चर्चा इस बात की हो रही है कि बिहार विधानमंडल की बैठक की तिथि विपक्षी दलों की पटना में बैठक से पहले तय हो गयी थी। ऐसे में तारीख तय करते समय इसका ख्याल क्यों नहीं रखा गया।