बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी महाजुटान की बैठक टली
नई दिल्ली : महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी के अंदर हुए सियासी घमासान के बाद अब 13-14 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी महाजुटान की बैठक भी टल गई है। जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने बैठक टलने की बात पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि बैठक फिलहाल रद्द कर दी गई है। नई तारीख का ऐलान बाद में किया जाएगा। संभावना है कि मानसून सत्र खत्म होने के बाद बैठक होगी। महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच इस बैठक के टलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि एनसीपी के किडनैप होने के बाद विपक्ष के दिग्गज शिल्पकार शरद पवार के भविष्य पर ही प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं।
हालांकि, माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा और कर्नाटक विधानसभा की मॉनसून सत्र बैठक होने का कारण इस मीटिंग को टाल दिया गया है। बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 10 से 24 जुलाई तक रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक जदयू ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से बैठक स्थगित करने का अनुरोध किया था, क्योंकि नीतीश और तेजस्वी विधानसभा सत्र में व्यस्त रहेंगे।
बता दें कि 23 जून को पटना में 15 विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक हुई थी। इसमें ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन समेत छह राज्यों के सीएम और अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती समेत 5 राज्यों के पूर्व सीएम शामिल हुए थे। राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी बैठक में मौजूद रहे थे।
बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी व बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई थी। बैठक के बाद सभी नेताओं ने साझा प्रेस कांफ्रेंस भी की थी। इसमें सभी नेताओं ने कहा था कि अगामी लोकसभा चुनाव में एकजुटता पर सहमति बनी है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि सभी ने मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
इस बैठक में ही तय किया गया था कि अगले महीने होने वाली दूसरी बैठक में इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। दूसरी बैठक में सीट बंटवारे पर चर्चा भी होने वाली थी। पिछली बैठक में एक साथ चलने पर सहमति बनी थी। इसके बाद अगली बैठक में तय होना था कि कौन कहां से लड़ेगा।