विपक्ष सदन को पैरेलाइज करने का षड्यंत्र कर रहा हैः हेमंत सोरेन
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के दूसरे दिन दूसरी पाली में सुखाड़ पर चर्चा होनी थी। लेकिन दूसरी पाली में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी विधायक वेल में घुसकर हंगामा करने लगे। विपक्ष के सदस्यों ने सरकार से बिना चर्चा कराए राज्य को अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग करने लगे. इस बीच सीएम हेमंत सोरेन ने कहा ये ओरिजनल किसान नहीं है। सुबह से ही विपक्ष नए परिधान के साथ नए अंगवस्त्र के साथ यहां उपस्थित हुए हैं. विपक्ष सदन को पैरेलाइज करने का षड्यंत्र कर रहा है. हमलोग चर्चा के लिए तैयार हैं. जो भी सुझाव आएगा सरकार इसपर काम करेगी. हमलोग एक महामारी से गुजरे नहीं कि दूसरी समस्या हमारे सामने आ गयी. सरकार राज्य के सभी लोगों,
सरकार किसानों के हित में लेगी फैसला
सीएम ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील और गंभीर है. किसानों के हित में सरकार सही फैसला लेगी. झामुमो विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भाजपा वाले ने कहा था कि सुखाड़ पर चर्चा होनी चाहिए. अब भाजपा वाले नाटक कर रहे हैं. हो-हंगामा कर नौटंकी कर रहे हैं. भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कार्य मंत्रणा समिति में हम लोगों ने मांग किया था कि सरकार पहले झारखंड को अकाल क्षेत्र घोषित करें, फिर उसपर चर्चा हो. लेकिन सरकार सुखाड़ पर चर्चा कर रही है. पहले सरकार राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे. स्पीकर यह स्पष्ट करें कि चर्चा के बाद झारखंड को अकाल क्षेत्र घोषित किया जाएगा. इसके जवाब में मिथिलेश ठाकुर ने भाजपा विधायक सीपी सिंह से कहा, वे पहले यह परिभाषित करें कि सूखा और अकाल में क्या अंतर होता है.