ऊफ ये वर्क लोड, एक दिन में करें 70 कॉपियों की जांच
रांचीः झारखंड एकेडेमिक काउंसिल(जैक) से एक फरमान जारी किया है। जैक ने एक दिन में 70 कॉपियों को जांचने का आदेश दिया है। जबकि इससे पहले एक दिन में सिर्फ 30 कॉपियों की ही जांच होती थी। इस आदेश के खिलाफ शिक्षक गोलबंद हो गए हैं। झारखंड प्लस 2 शिक्षक संघ ने इस आदेश का विरोध किया है। उन्होंने सोमवार को काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध भी जताया। बताते चलें कि जैक मैट्रिक और इंटरमीडिएट के रिजल्ट का प्रकाशन जल्द से जल्द करने की तैयारी में है और इस वजह से एक दिन में एक शिक्षक से 70 कॉपी का मूल्यांकन कराने का लक्ष्य रखा गया है. शिक्षकों का कहना है जैक यह आदेश सही नहीं है। इसमें गड़बड़ी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। शिक्षक संघ ने मूल्यांकन के लिए पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग भी की है. फिलहाल प्रति कॉपी 10 रुपए की दर से पारिश्रमिक फिलहाल दिया जा रहा है।

