युवा ही करेगा देश का उत्थान :प्रेम कुमार
अनूप कुमार सिंह।
पटना।प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से युवा चेतना शिविर का आयोजन गोविंदपुर में किया गया । शिविर को संबोधित करते हुये फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है।हम युवाओं के असीम क्षमता को समेट कर सकारात्मक दिशा में उपयोग कर विश्व के अग्रणी देशों में सुमार हो सकते हैं । आज के युवाओं के हाथों में डिग्रियां व मन में कुछ कर दिखाने की हसरतें हैं!लेकिन अनिश्चितता की लकीर इनके माथे पर साफ दिखाई देता है । सरकारी तंत्र इतना सड़ चुका है कि नौकरी लगते ही काम नही करने का कसम खा लेता है! वहीं लोगो को परेशान करना मुख्य काम रह जाता है। आज का युवा इसलिए शिक्षा प्राप्त करता है। ताकि उसे अच्छी नौकरी मिले! जिससे कि भौतिवादी जीवन जीने का आनंद उठाया जा सके! इसी आनंद के तलाश में असफल होने पर वह अवैध तरीके से धन कमाने की चेष्टा करता है। जो उसके जीवन में जहर घोलता है। युवा अगर रोजगार विहीन है! तो परिवार,समाज के ताने व व्यंग बाण के कारण तंग आकर आत्महत्या तक कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों व सरकारें युवा विकास का राग तो अलापती हैं।लेकिन वहां सार्थकता नजर नही आता है । युवाओं को लेकर कभी किसी ने गम्भीर चिंतन नही किया। न नीति आयोग व न शासन। युवाओं को केंद्र में रख कर योजनाओं का निर्माण हो।सरकारी नौकरी का मोहत्याग कर स्वरोजगार अपनाने की जरूरत है। बैंकर्स युवाओं को उदारता पूर्वक ऋण उपलब्ध कराए।आज कई युवा बटेर पालन, मधुमक्खी पालन, जैविक खाद निर्माण, मशरूम उत्पादन कर अच्छी आमदनी प्राप्त कर रहे है । मौके पर चंदन कुमार , सिद्यार्थ कश्यप, धर्मेंद कुमार, राकेश कुमार समेत काफी संख्या में युवाओं ने भाग लिया ।

