हजारीबाग में डाक कर्मचारियों द्वारा एक दिवसीय धरना
हजारीबाग ग्रामीण डाक सेवकों के साथ विभाग द्वारा भेदभाव पूर्ण नीति एवं जायज मांगों को बार-बार आश्वासन देकर पूरा नहीं करने के कारण डाक कर्मचारियों में काफी आक्रोश है हजारीबाग प्रमंडल के अध्यक्ष राजीव कश्यप एवं सचिव विरेंद्र प्रसाद मेहता ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि यदि विभाग हमारी जायज मांगों को नहीं मानती है और संघ के मांगो को बार-बार अनदेखा करती है केंद्रीय नेतृत्व के आवाहन पर संघ हड़ताल पर जाने का निर्णय ले सकती है। रामगढ़ जिला सचिव सर्वेश कुमार ने कहा कि पूरा रामगढ़ जिला संघ के निर्णय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को सदैव तैयार है।
प्रमुख मांग
◆ लेबर कॉर्ड्स को समाप्त किया जाए
◆ नई पेंशन योजना को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना पुनः लागू की जाए एवं 1972 के अनुसार जीडीएस को कवर प्रदान किया जाए
◆ जीडीएस सहित सभी कर्मचारियों को सार्वभौमिक एवं सामूहिक बीमा का लाभ प्रदान किया जाए
◆ डाक सेवाओं के निजीकरण को समाप्त किया जाए
◆ जीडीएस कर्मचारियों को सरकारी ◆ कर्मचारी का दर्जा प्रदान किया जाए
◆ जीडीएस समिति द्वारा स्वीकृति 12, 24 और 36 वर्ष पर वेतन संशोधन को लागू किया जाए
◆ जीडीएस को 180 दिनों का पेड़ अवकाश जमा कर रिटायरमेंट के समय भुगतान किया जाए
◆ केंद्रीय सरकार के स्वास्थ्य योजना के तहत जीपीएस को मेडिकल की सुविधा दी जाए
◆ सेवानिवृत्ति के दिन ही जीडीएस को मिलने वाली सभी सेवानिवृत्ति लाभों का भुगतान किया जाए
◆ प्रोत्साहन राशि एवं टारगेट के नाम पर जीडीएस को प्रताड़ित नहीं किया जाय।
धरना में राजीव रंजन मिश्र, मनोज कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, प्रदीप गोस्वामी, जकीरुल्ला अंसारी, शत्रुघन कुमार, रीतलाल साव, महेंद्र सिंह, संजीत यादव, इंद्रदेव प्रसाद, प्रदीप कुमार, सुबोध कुमार, गोवर्धन साव, निर्मल साव, मिथिलेश कुमार, इरफान अंसारी शंभूनाथ सिंह, नसीम अख्तर, दामोदर यादव, अभिमन्यु कुमार, मंगल देव सिंह, संजय प्रसाद, पिंकी कुमारी, स्वेक्षा सिंह, फुल कुमारी सहित चतरा, रामगढ़, कोडरमा, हजारीबाग के काफी संख्या में डाक कर्मी सम्मिलित हुए।