बिहार में पान मसाला कारोबारियों के पास एक अरब बेनामी संपत्ति, जांच जारी
पटनाः बिहार में पिछले चार दिनों से चल रही आयकर विभाग की छापेमारी में अब तक पान मसाला कारोबारियों के पास से लगभग एक अरब बेनामी संपत्ति का पता चला है। बुधवार से ही आयकर विभाग की टीम मुजफ्फरपुर और दरभंगा में छापेमारी कर रही है। वहीं दरभंगा में राजेश अग्रवाल के भाई अनिल अग्रवाल के घर, गोदाम व दुकान पर छापेमारी जारी है। ग्रीन केसरी एवं दिलीप केसरी के यहां मिले कागजातें का सत्यापन किया जा रहा है। आयकर विभाग की टीम ने रेड के दौरान मिले दस्तावेज पटना और मुजफ्फरपुर के अधिकारियों को आगे की जांच के लिए सौंप दी गई है। लैपटाप और मोबाइल को खंगाला जा रहा है। तकनीकी सेल पूरा डाटा एकत्र कर रही है। तकनीकी सेल तीनों कारोबारियों के एक-एक लेनदेन का हिसाब निकालेगी। राजेश अग्रवाल, ग्रीन केसरी और दिलीप केसरी के यहां से ढाई करोड़ से अधिक कैश के साथ दर्जनभर लैपटाप और मोबाइल जब्त किए गए हैं। कोलकाता, दिल्ली और पटना के टेक्नीशियन डाटा कलेक्ट कर रहे हैं। आयकर की छापेमारी के बाद उस पर 60 दिनों तक वर्क चलता है। इस छापेमारी में बहुत तेजी से सभी बिंदुओं पर कार्रवाई चल रही है। बताते चलें कि राजेश अग्रवाल के पास से दो बैंक लाकर, 11 खाते और दो किलो सोना मिला है। उनके भाई अनिल के पास से बैंक लाकर नहीं मिला, लेकिन 800 ग्राम सोना मिला है। तीनों कारोबारियों के प्रतिदिन करीब एक करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का पता चला। 80 लाख नकद, सात बैंक खाते ग्रीन केसरी के पास से मिले हैं। इन सभी के करीब 20 ठिकानों पर छापेमारी हुई। छापेमारी के दौरान आयकर टीम ने सभी ठिकानों की वीडियोग्राफी भी की है

