वीर बाल दिवस पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने गुरुद्वारा में मत्था टेका
जमशेदपुर,:केंद्रीय जनजातीय मामलों और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा ने वीर बाल दिवस के अवसर पर आज जमशेदपुर के सीतारामडेरा स्थित साहिब शहीद बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेका एवं साहिबज़ादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर श्री मुंडा ने कहा कि राष्ट्र एवं धर्म की रक्षा के लिए छोटी उम्र में साहिबज़ादों के बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

