मशरूम प्रशिक्षण के तीसरे दिन प्रायोगिक तौर पर मशरूम लगाने की विधि को विस्तार से चर्चा
चतरा :झारखंड राज्य के चतरा जिले में उद्यान निदेशालय के माध्यम से जिला उद्यान कार्यालय चतरा के सौजन्य से ए पी पी एग्रीगेट के द्वारा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण के तीसरे दिन मशरूम बीज लगाने की विधि को प्रायोगिक तौर पर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा कराया गया ।
एपीपी एग्रीगेट के निदेशक ने बताया कि अगले 2 दिनों का प्रशिक्षण ग्रामीण स्तर पर लाभु किसानों को दिया जाएगा उस क्रम में उन्हें 30 बैग मशरूम बनाने का सभी सफा गिरिया और प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन से झारखंड की महिलाएं स्वयं जीविकोपार्जन कर आत्मनिर्भर बनेगी ।
एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को मशरूम मे पाए जाने वाले औषधीय गुणों और पौष्टिक तत्वों की जानकारी विस्तार से दिया।
इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट की प़शिक्षिका पूनम संगा और गुड्डी देवी ने मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम पर विस्तार से जानकारी दी।

