चिकित्सक दिवस के अवसर पर युवा क्रांति रोटी बैंक ने किया पौधा रोपण, भोजन वितरण: डॉ०नताशा सिंह

छपरा शहर की समाज सेवी संस्था युवा क्रान्ति रोटी बैंक चिकित्सक दिवस पर भोजन बांटने के साथ साथ पौधा रोपण कर चिकित्सक दिवस मनाया.युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज ने कहा डॉक्टर अनवरत अपना बहुमूल्य समय समाजसेवा के लिए अहम योगदान देते है।धरती पर भगवान का रूप डॉक्टर को माना जाता है जो हमेशा इंसान के स्वास्थ के साथ साथ समाज में कुछ अलग अच्छा करने का प्रयास करते है। डॉ.नताशा सिंह ने कहा कि आज के दिन महान चिकित्सक डॉ. बिधानचंद रॉय का जन्मदिन चिकित्सक दिवस के रूप में मनाया जाता है जो पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री रहे। डॉ.नताशा ने कहा वृक्षारोपण कर महान चिकित्सक के विभूतियों को याद किए और पर्यावरण संरक्षण जागरूकता के तहत 51 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। डॉ. पार्थसारथी गौतम चिकित्सक दिवस के शुभ अवसर पर ज़रूरतमंद लोगो के बीच भोजन वितरण किए ।युवा क्रान्ति रोटी बैंक अध्यक्षा नीतू गुप्ता ने सभी इस नेक कार्य में साथ देने के लिए डॉ०अक्षिता श्रीवास्तव,डॉ.राजीव रंजन, डॉ.सुरेंद्र प्रसाद,डॉ. नताशा सिंह, डॉ०अपूर्व आनंद,डॉ. अमित राज, डॉ. प्रियंका शाही, डॉ. पूजा सिंह, डॉ.अविनाश सिंह और सभी गणमान्य डॉक्टर्स को शुभकामनाएं दी।सदस्य बवाली सिंह, राशिद रिजवी,अर्जून सिंह, रामबाबू,निशांत गुप्ता, राशिद रिजवी, विवेक गोलू, प्रिंस, अभिषेक नर्सरी, अभिषेक देव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *