पहली सोमवारी पर आम्रेश्वर घाम में 40 हजार शिवभक्तों ने किया जलाभिषेक
खूंटी :पवित्र सावन की पहली सोमवारी पर अंगराबाड़ी स्थित आम्रेश्वर घाम सहित अन्य मंदिर एवं शिवालयों के पट खुलते ही शिवभक्तों ने हर-हर महादेव एवं बोल बम के उद्घोष के साथ जलाभिषेक किया। पहली सोमवारी को लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं ने आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक किया।

श्रद्धालुओं में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं। जलाभिषेक के लिए धाम परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई.आम्रेश्वर धाम में जलाभिषेक के लिए मुख्य पथ सहित संपर्क मार्गों से होकर श्रद्धालुओं का जत्था़ पैदल एवं वाहनों में सवार होकर बनई नदी के तट पर पहुंचा। यहां स्नान करने के बाद नदी का पवित्र जल लेकर श्रद्धालु दो किलो मीटर पैदल चलकर आम्रेश्वर धाम परिसर पहुंचे और भोले शंकर का दर्शन कर जलाभिषेक किया।
शीघ्र दर्शनम् की व्यवस्था्- आम्रेश्वर घाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शीघ्र दर्शनम् की व्यवस्था की गई है। भोले शंकर का शीघ्र दर्शन के अभिलाषी श्रद्धालु को आम्रेश्वर धाम के प्रबंध समिति के समक्ष 250 रुपये का सहयोग राशि जमा करना होता है।
श्रद्धालुओं की सुविधा एव सुरक्षा के लिए पुलिस कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। यहां पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मेले में लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई सीसी टीवी कैमरे लगाये है। साथ ही ड्रोन के माध्यम से मेला परिसर की प्रत्येक गतिविधियों की निगरानी की जा रही है। श्रद्धालुओं को चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने के निमित अंगराबाड़ी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को
साफ-सफाई की व्यवस्था – उपायुक्त के निर्देशानुसार घाम परिसर में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की गई है। साफ-सफाई की व्यवस्था नगर पंचायत के सौजन्य से कराई जा रही है। आम्रेश्वर धाम परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, स्नागार, शौचालय सहित अन्य व्यवस्था का उचित प्रबंधन किया गया है।

