पहली सोमवारी पर आम्रेश्वर धाम में 35 हजार शिवभक्तों ने भोलेनाथ का किया जलाभिषेक

खूंटी: श्रावण महीना के पहली सोमवार पर सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आये हजारों शिवभक्त अपनी मनोकामना पूर्ण करने को लेकर आम्रेश्वर धाम में बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करने पहुंचे। प्रातः लगभग चार बजे जैसे ही भेलेनाथ और अन्य मंदिरों के पट खुले, पूरा धाम परिसर बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों से गुंजयामन हो उठा। भक्तगण मंदिर परिसर से लगभग चार किलोमीटर दूर बनई नदी से पवित्र जल उठाकर अंगराबारी पहंचे और बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपने और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि लगभग 35 हजार महिला-पुरुषों शिवभक्तों ने छोटानागपुर के इस मिनी बाबाधाम में जलार्पण किया।

एक महीना तक चलने वाले श्रावणी मेले में भक्तों की भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं संरक्षा की चाक-चैबंद व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन द्वारा जिला पुलिस, जैप और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। तोरपा, कर्रा, खूंटी और मुरहू थाना की पुलिस के अलवा महिला पुलिसकर्मयों की प्रतिनियुक्ति की गई है। मंदिर परिसर की स्वच्छता एवं साफ-सफाई में प्रबंधन समिति, आम्रेश्वर धाम के स्वयं सेवक एवं नगर पंचायत के सफाई कर्मी मुस्तैद हैं। बनई नदी से मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। प्रबंधन समिति, आम्रेश्वर धाम के पदधिकारी और वॉलैंटियर्स भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में योगदान दे रहे हैं ताकि यहां आने वाले शिवभक्तों को एक अद्वितीय अनुभव प्राप्त हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *