बिनोद बाबू की पुण्य तिथि पर तिलैया और बिराजपुर पंचायत में पेयजल सुविधा उपलब्ध कराया
धनबाद: झारखंड अलग राज्य आंदोलनकारी सह पूर्व सांसद स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के तैंतीसवीं पूण्य तिथि के अवसर पर सिंदरी विधानसभा क्षेत्र गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत तिलैया और बिराजपुर पंचायत में पीने की पानी का समस्या का समाधान करके झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो के द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया मौके पर उपस्थित जेएलकेएम के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो ने कहा कि बिनोद बाबू के विचारधाराओं को सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के गांव पंचायत में धरातल स्तर तक ले जाने का संकल्पित हूं। पढ़ो और अपने हक़ अधिकार के लिए संवैधानिक तरीके से लड़कर अपने सिंदरी विधानसभा के गोविंदपुर प्रखंड बरवाअड्डा ज़ोंन क्षेत्र के सभी गांव पंचायतों जन समस्याओं का समाधान त्वरित करने का मिशन जारी रहेगा मौके पर उपस्थित झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा बरवाअड्डा ज़ोंन के शंभू महतो सुरेश चंद्र महतो वार्ड प्रतिनिधि लालू रजवार रीतलाल महतो रमेश महतो परमानंद महतो वार्ड प्रतिनिधि संजय महतो सरोज महतो आदि सभी ग्रामीणों के द्वारा तिलैया पंचायत और बिराजपुर पंचायत के ख़राब पड़े चापकलों की त्वरित मरम्मती समाधान के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के धनबाद जिला मीडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोविंदपुर के अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल धनबाद १ कार्यपालक अभियंता आदि सभी को हृदय से धन्यवाद आभार प्रकट किया गया

