इंदिरा गांधी की जयंती पर पासवा ने संत गैब्रियल एण्ड मोनिका स्कूल ऐदलहातू में श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन
रांची : रांची महानगर पासवा की ओर से इंदिरा गांधी की जयन्ती पर संत गैब्रियल एण्ड मोनिका स्कूल ऐदलहातू मोरहाबादी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।इस मौके पर झारखण्ड प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे के साथ पासवा महानगर अध्यक्ष व विद्यालय का प्राचार्या डा सुषमा केरकेट्टा, राष्ट्रपति पुरस्कृत एनएसएस स्वयंसेवक फलक फातिमा,पासवा के प्रदेश पदाधिकारी मेंहुल दूबे, साहित्यकार चन्द्रिका ठाकुर, समाजसेवी अमरदीप बाधवा एवं विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं ने भारत रत्न इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण की,दीप प्रज्जवलित किया एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में इंदिरा जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिया। इंदिरा गांधी का सूत्रवाक्य दूर दृष्टि,पक्का इरादा,कड़ी मेहनत व अनुशासन आज भी प्रासंगिक हैं। देश की अर्थव्यवस्था हो या सैन्य शक्ति भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में इंदिरा जी का योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता है। इंदिरा गांधी को एक आयरन लेडी के रूप में भी याद किया जाता है,उनका अनुशासन व कठोर शासक की भूमिका लोगों को स्मरण आती है। आलोक दूबे ने कहा बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो या बांग्लादेश का उदय, हरित क्रांति के माध्यम से देश को खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाना हो या परमाणु परीक्षण करके दुनिया को हैरत में डालने का काम हो या फिर सियाचिन पर भारत का कब्जा हो इंदिरा गांधी के कार्यों को देश हमेशा याद करता रहेगा।
रांची महानगर पासवा अध्यक्ष डा.सुषमा केरकेट्टा ने कहा इंदिरा गांधी के प्रेरणा से आज शिक्षा, साहित्य के क्षेत्र में काम करके मुझे आंतरिक खुशी हो रही है और मुझे गर्व है कि मैं गरीब बच्चों को विशेषकर शिक्षित कर रही हूं। उन्होंने कहा कि आज छोटे छोटे बच्चों द्वारा खेल कूद के माध्यम से शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हैं और शारीरिक रुप से मजबूत भी हो रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से भी अनुरोध किया कि बच्चों को आगे बढ़ायें।
राष्ट्रपति पुरस्कृत फलक फातिमा ने इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि मैं पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यों में भी लगी रही और सात वर्षों की मेहनत के बाद मुझे देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया,मेरी पढ़ाई भी जारी है,हम-सब ऐसे कार्यों के माध्यम से अपने शहर,प्रांत एवं देश का नाम रौशन कर सकते हैं।
श्रद्धांजलि समारोह के उपरांत संत गैब्रियल एंड मोनिका स्कूल के द्वारा एलोकेशन प्रोग्राम का भी आयोजन किया गया जिसमें प्री नर्सरी, नर्सरी एवं केजी के ढ़ाई साल से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों ने कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत की एवं एक संदेश देने का काम किया डॉ सुषमा केरकेट्टा की अध्यक्षता में आयोजित एलोकेशन कार्यक्रम में बच्चे और शिक्षकों के बीच संवाद कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्राचार्य साइमन सारी ने किया।

