ओबीसी आरक्षण पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बालमुचू ने सीएम से मिलकर समाधान का दिया भरोसा
खूंटी: झारखंड से सात जिले में ओबीसी आरक्षण रोस्टर में शून्य करने पर ओबीसी में राज्य सरकार के खिलाफ नाराजगी बरकरार है। इसी कड़ी में बुधवार को खूंटी पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद कांग्रेस नेता प्रदीप बालमुचू से तेली उत्थान समाज के अध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग के संरक्षक शिवनारायण गंजू, पिछड़ा वर्ग के उपाध्यक्ष सयूम अंसारी ने मुलाकात कर मांगों को रखा। वहीं प्रदीप बालमुचू ने उनकी बातों को सुनते हुए इनका निराकरण करने का भरोसा दिया। साथ ही कहा कि वे जल्द इस मामले पर सीएम हेमंत सोरेन से मिलकर समाधान निकलेंगे। यह एक ज्वलंत मुद्दा है।

