महावीर जयंती पर भगवान महावीर हॉस्पिटल में एक हज़ार मरीजों को फलाहार कराया जाएगा

भगवान महावीर के मूल्यों को बढ़ावा देना लक्ष्य: अध्यक्ष संतोष जैन

रांची: भगवान महावीर अस्पताल एवं रीसर्च सेंटर संस्थान द्वारा गुरुवार को महावीर जयंती पर एक हज़ार लोगों और मरीज़ों को फलाहार करवाया जाएगा। साथ ही मेडिका के मरीज़ों एवं उनके अभिभावकों को फलों की खेप बाँटी जाएगी।


संस्था के अध्यक्ष संतोष जैन पाटनी, सचिव पंकज सेठी, पूरणमल जैन, मेडिका हॉस्पिटल समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉक्टर वी के जैन, सह सचिव रोहित जैन एवं अमित जैन, उपाध्यक्ष गोविंद सरावगी एवं कमल विनाईक्या, पदमचंद जैन, जीतेन्द्र जैन, पब्लिक रिलेशन चेयरमैन पौरुष जैन, संजय पाटनी, हरीश दोषी, संजय पापरिवाल, दिनेश सिंह, शिवानंद प्रसाद, विनय सरावगी, नरेंद्र पनड्या, सुरेश जैन, नरेंद्र जैन एवं अन्य सदस्य इस आयोजन पर मौजूद रहेंगे।
ज्ञात हो कि संस्था द्वारा विभिन्न कार्यालयों के कर्मियों एवं आम जनमानस के लिए स्वास्थ जाँच, हृदय जाँच एवं नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जाता है। साथ ही निशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा मुहैया करायी जाती है। भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रीसर्च सेंटर संस्थान मेडिका मनिपाल अस्पताल राँची की ज़मीन एवं बिल्डिंग का स्वामित्व रखती है।
साथ ही ऐल्बर्ट एक्का चौक राँची में संस्था द्वारा निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा।
अधिक से अधिक लोगों की नेत्र जाँच शिविर में की जाएगी।
भगवान महावीर हॉस्पिटल एवं रीसर्च सेंटर ( चैरीटेबल) संस्था के अध्यक्ष संतोष जैन ने बताया की संस्था द्वारा समाज कल्याण के लिए कई कदम उठाए जाते रहें हैं, जिनमे इस अस्पताल में जरूरतमंद लोगों की इलाज में आर्थिक मदद संस्था द्वारा की जाती है।
साथ ही संस्था द्वारा भगवान महावीर आई हॉस्पिटल में निशुल्क नेत्र जाँच एवं निशुल्क मोतियाबिंद चिकित्सा की जाती है। पिछले सोलह महीनों में एक हज़ार लोगों की निशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी की गयी है।
संस्था अगले एक साल में एक स्टेट ओफ ऑर्ट डायलिसिस सेंटर एवं ज़रूरतमंद बच्चों के लिए एक स्कूल निर्माण का लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *