करम परब पर छात्र जदयू ने विश्वविद्यालय के गार्ड्स और सफाईकर्मियों को किया सम्मानित
रांची: करम परब पर सोमवार को झारखण्ड छात्र जदयू की ओर से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में गार्ड्स और सफाईकर्मियों को सादरी और गमछा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश झारखण्ड छात्र जद यू प्रभारी डॉ विनय भरत ने कहा कि ” हमारे बच्चों को भोजन मॉल देती है। इसलिए वह मॉल बचाने के लिए आंदोलन करेंगे। झारखण्ड के बच्चों को भोजन जंगल से मिलता है। इसलिए वे जंगल बचाने के लिए आंदोलन करेंगे। ये करम परब उसी प्रकृति को बचाने की दिशा में एक मज़बूत सन्देश लेकर आता है। इस परब के असल मर्म को समझने की जरूरत है।”
इस मौके पर प्रदेश अध्य्क्ष रंजन और सचिव मो. आसिफ ने विश्वविद्यालय के छात्र नेता बबलू महतो, प्रेम प्रतीक, अभिषेक झा, कमलेश महतो, अमन मेहता तथा अन्य को सम्मानित किया । इन सभी ने मंच से सम्बोधित भी किया।
रंजन कुमार और आसिफ ने कहा कि , ” विश्वविद्यालय में नामंकन में इन सफाई कर्मियों के बच्चों को न सिर्फ दाखिला मिले, बल्कि उनकी मुफ्त शिक्षा का भी इंतज़ाम सुनिश्चित हो। “
इस मौके पर विश्वविद्यालय के सभी 40 गार्ड्स और सफाईकर्मी दीदी को सादरी गमछे देकर सम्मानित किया गया और उनके बच्चों के बीच फूड पैकेट्स का विरतण कर करम परब का उल्लास झारखण्ड समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम झारखण्ड छात्र जद यू ने किया।
इस मौके पर झारखण्ड छात्र जद ( यू ) के अध्यक्ष
रंजन कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष आसिफ इकबाल, उपाध्यक्ष कर्मा कुमार,छात्र जद यू राँची महानगर अध्यक्ष शम्मी अहमद,
मनीष कुमार, अर्जुन कुमार,अमित कुमार , शिवम पांडे,डॉ मुकेश यादव अमन कुमार,भगत कुमार तन्वी बरदियार, अमन कुमार साहू,अदनान तेजू मिर्धा, अजय कुमार महतो,मानसी विश्वास,आयुष शर्मा,अनामिका सोरेन, अंजलि राधा रानी, प्राची सिंह, प्रिया कुमारी ,अनुज कुमार, रिया कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अनुकृति कुमारी,प्रियांशी मिश्रा,विकास कुमार तथा अन्य मौजूद थे ।
विश्वविद्यालय के सभी सफाईकर्मी और गार्ड्स ,छात्र और शिक्षकों ने करम गीत के झूमर पर नृत्य कर इतिहास रचा।