गांधी जयंती पर पीएम मोदी ने हजारीबाग को करोड़ों रुपए की सौगात दी
हजारीबाग: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को हजारीबाग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये की सौगात दी। 83 हजार 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मंच पर झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने पीएम मोदी का स्वागत किया।प्रधानमंत्री मोदी करीब 4 घंटे तक हजारीबाग में रहे। बता दें कि पीएम मोदी ने साल 2018 में आयुष्मान योजना, 2019 में किसान मानधन योजना, खुदरा व्यापार एवं स्वरोजगार पेंशन योजना एवं एकलव्य मॉडल स्कूल और 2023 के नवंबर में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं पीएम जन मन योजना की शुरुआत भी उन्होंने झारखंड की धरती से की थी।
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज पूज्य बापू, महात्मा गांधी की जयंती है। आदिवासी विकास के लिए उनका विजन, उनके विचार हमारी पूंजि है। गांधीजी का मानना था कि भारत तभी विकसित हो सकता है, जब आदिवासी समाज का तेजी से विकास हो।मुझे संतोष है कि आज हमारी सरकार आदिवासी उत्थान पर सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है। इस अवसर मंच पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार,केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ,झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम सहित कई अधिकारी मौजूद थे।