लतरातू डैम में पर्यटन विकास कार्यों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
खूंटी: कर्रा स्थित लतरातू डैम में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे विकास कार्यों का आज संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में जिला पर्यटन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कर्रा एवं ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के पदाधिकारी शामिल हुए।
निरीक्षण के दौरान टिकट काउंटर, स्टाफ क्वार्टर, फूड कोर्ट, डाइनिंग एरिया, मड हाउस, कॉटेज, टॉयलेट, ओपन एयर स्टेज, सुरक्षा कार्यालय, बाउंड्री फेंसिंग समेत विभिन्न निर्माण कार्यों का अवलोकन किया गया। अधिकारियों ने कार्य प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित एजेंसी को निर्देशित किया कि आगामी एक माह के भीतर सभी कार्य पूर्ण किए जाएं, ताकि लतरातू डैम का संचालन पर्यटकों के लिए शीघ्र प्रारंभ किया जा सके।
यह परियोजना न केवल क्षेत्र के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगी।

