ओडिसा रेल हादसा : भाजपा ने पूरे देश में रद्द किए अपने सभी कार्यक्रम
पटना : ओडिशा के बालेश्वर में भयावह रेल दुर्घटना में अबतक 238 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, नौ सौ से अधिक लोग घायल हैं। तीन ट्रेनों की बीच भीषण टक्कर से हुए इस हादसे से पूरा देश सदमे में है। इसी कड़ी में भाजपा ने देशभर में होने वाले अपने कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ओडिशा में ट्रेन हादसे को लेकर गोपालगंज में उनका कार्यक्रम नहीं होगा। बिहार में भाजपा के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है। भाजपा के राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी के सीतामढ़ी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।
सम्राट चौधरी ने कहा कि गोपालगंज में आज उनका प्रवास था। हालांकि, ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कार्यक्रम को पूर्ण रूप से स्थगित किया जाता है। यह पूरे देश के लिए दुख की घड़ी है। हम सभी को मृतकों के परिवार के साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा- मैं ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें।
सुशील मोदी आज 11.30 बजे के बाद सीतामढ़ी में जिला भाजपा कार्यालय आएंगे और ट्रेन हादसे में मृत यात्रियों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आयोजित शोक सभा में भाग लेंगे। मौके पर भाजपा के सभी विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद समेत पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
भाजपा ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले पार्टी के सारे कार्यक्रमों को शनिवार के लिए स्थगित कर दिया है भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्वयं इसकी सूचना देते हुए ट्वीट कर बताया-ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिया है।