एनएसएस के छात्रों ने केंद्रीय खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर किया भव्य स्वागत
रांची: रांची विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने शुक्रवार को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेलकूद मंत्रालय के राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक का भव्य स्वागत किया। राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने मंत्री को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।
एयरपोर्ट पर उपस्थित एन एस एस के स्वयंसेवकों से निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि पूरे देश को युवाओं से काफी उम्मीदें है।
उन्होंने कहा की पूरे देश में एन एस एस के स्वयंसेवकों द्वारा सराहनीय कार्य किए जा रहें हैं एवं इनके कार्य का समाज पर सीधा प्रभाव दिखाई दे रहा है। उन्होंने झारखण्ड राज्य के एन एस एस के गतिविधियों की प्रशंसा की। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को G20 का अध्यक्ष बनने एवं G 20 में शामिल देशों के प्रतिनिधियों के भारत एवं झारखण्ड आगमन पर एन एस एस, एन वाई के एस के स्वयंसेवकों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका देने की अपील की।
स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन की राज्य निदेशक श्रीमती हनी सिन्हा, सर्वेन्द्र प्रताप सिंह, एन एस एस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शालिनी, डॉ टेरेसा टुडू, राष्ट्रपति अवार्डी फलक फातिमा, गणतंत्र दिवस परेड शिविर, नई दिल्ली -2023 में शामिल दीक्षा कुमारी, अमन कुमार, एन एस एस के टीम लीडर्स क्रमशः सौरभ, अनिल, आस्था, रानी, चारुबाला, साक्षी, अक्षिता, रिकेश, पुरषोत्तम, रोहित, सुभाष आदि मौजूद थे।