चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर में एनएसएस ने स्वच्छता अभियान चलाया

रामगढ़: चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-I के तहत स्वच्छता अभियान कार्यक्रम “स्वच्छता ही सेवा” है के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों, शिक्षकगण, शिक्षकेत्तरकर्मियों ने एनएसएस वाटिका सहित महाविद्यालय परिसर के साथ आस-पास की सड़कों पर सफ़ाई की। हम अपने घर के साथ-साथ गांव, मुहल्ले, विद्यालय, महाविद्यालय, अस्पताल, पार्क, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्मृति स्थलों, आदि सार्वजनिक स्थानों को साफ़ रखेंगे। हम सड़कों पर कचरा नहीं फेंकेंगे, और स्वच्छ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे, साथ ही हम प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करेंगे। इसके साथ ही हम वृक्ष लगाकर पर्यावरण की रक्षा करेंगे। कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. उत्तम कुमार ने
महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों को स्वच्छता से संदर्भित स्वच्छता अभियान की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में प्रो. जूही उपाध्याय, प्रो. निरंजन महतो, प्रो. अंजू कुमारी, प्रो. रेवालाल पटेल, प्रो. ताराशंकर अग्रवाल, डॉ हिना कौसर, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. नगमा नौशाबा, ज़फरूल हसन खान, रवि कुमार, सोनू कुमार, पिंटू प्रजापति, आसिया आफ़रीन, राजेश तिवारी, आमिर सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *