आजकल मुख्यमंत्री को भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचारी,उपद्रवियों के बारे में मीडिया में चल रही खबरों में “हिडेन एजेंडा” दिखने लगा है : बाबूलाल
रांची। बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने मंगलवार की सुबह ट्वीट कर कहा कि जब सच सामने आ रहा है तो तिलमिला क्यों रहे हैं। ट्वीट में लिखा है कि आजकल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचारी, उपद्रवियों के बारे में मीडिया में चल रही/छप रही खबरों में हिडेन एजेंडा दिखने लगा है। ये भी तो बताते हेमंत जी कि दो सालों तक आपके/आपकी सरकार की करतूतों के बारे में छींकने जैसी मामूली खबर, विरोधी दल नेताओं के वक्तव्य छापने, दिखाने पर बात-बात में अखबारों/ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का विज्ञापन बंद करने की कार्रवाई कर सबकुछ अपने मन मुताबिक चलाने का प्रयास कितना मजेदार लगता था? आज सच सामने आ रहा है तो तिलमिला क्यों रहे? अगर ये सब याद नहीं है तो पूछियेगा। सब लिखकर आपको याद दिला दूंगा।

