अब मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, बोले-भारत टूटा हुआ है
नई दिल्ली : दिग्गज कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से किए जाने से घमासान अभी थमा नहीं था कि अब एक और वरिष्ठ
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत टूटा हुआ है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद इसके नाम में छिपा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का कोई चुनावी मकसद नहीं है। यात्रा खत्म होने के बाद चुनावी राजनीति पर चर्चा होगी। उन्होंने ये भी कहा कि चुनावी जीत में विपक्षी एकता जरूरी होगी। चुनावों में जीत के लिहाज से यात्रा का मकसद पूरा होगा या नहीं, ये मैं अभी नहीं कह सकता।
अय्यर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ये ‘संघ परिवार’ के लोग हैं, जो भारत को धर्म, भाषा और जाति के आधार पर टुकड़े-टुकड़े में विभाजित कर रहे हैं। ये यात्रा इसके खिलाफ है। हमें देश को तोड़ने की कोशिशों के खिलाफ लड़ना होगा।

