अब बाबूलाल ने बालू का ठिकरा सरकार पर फोड़ा, कहा सब ढाक के तीन पात
रांचीः पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने अब बालू को लेकर हेमंत सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि राज्य सरकार अपने अधिकारियों के माध्यम से बालू की खुली लूट की छूट दे रखी है,आज लोगों को न घर बनाने के लिए बालू मिल रहा है न पुल-पुलियों के निर्माण में।मैनें सदन में इसपर कई बार आवाज़ उठाई है, सरकार 15 दिनों में टेंडर करने की बात कही लेकिन सब ढाक के तीन पात। फिर दूसरे ट्वीट में कहा है कि जब राज्य के मुखिया और उनके परिवार ही नदियों के बालू पर कुंडली मारे बैठे हो, तो बालू के दाम तो आसमान छुएगी ही।झारखंड में बालू के संगठित लूट के कारण आज स्मार्ट सिटी का काम अधर पर लटका है,कंपनियों और ठेकेदारों ने लूट के माल को ऊंचे दाम पर खरीदने से इनकार कर दिया है।बताते चलें कि पंचायत चुनाव के कारण कोड ऑफ कंडक्ट लागू है। राज्य निर्वाचन आयोग से बालू घाटों के टेंडर की स्वीकृति नहीं मिली है। राज्य के 654 बालू घाटों का टेंडर नहीं हो गया है। 12 हजार रुपए प्रति हाइवा बालू की कीमत अब 18 हजार रुपए प्रति हाइवा हो गई है। विभिन्न प्रोजेक्टों के निर्माण कार्य की रफ्तार भी धीमी हो गई है।

