खूंटी में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी,प्रमुख रुकमिला सारू सहित कई ने किया नामांकन
रांची :त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के चतुर्थ चरण में होने वाले निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र क्रय व नामांकन दाखिल जारी है। इस दौरान बुधवार को खूंटी की प्रमुख रुकमिला सारू ने पंचायत समिति के रूप में नामांकन किया, उप प्रमुख जितेंद्र कश्यप की पत्नी पूर्व उप प्रमुख शांति देवी ने नामांकन किया।
प्रखण्ड: खूंटी
• जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करनेवालों की संख्या : 3
• जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या: 5(महिला), 2(अन्य)
• पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करनेवालों की संख्या : 10
• पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या : 4(महिला), 3(अन्य)
• ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करने वाले की संख्या : 14
• ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 11(महिला), 17(अन्य)
• ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करने वाले की संख्या : 85
• ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 31(महिला), 23(अन्य)
प्रखण्ड : मुरहू
• जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करनेवालों की संख्या : 4
• जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या : 1(महिला), 0(शून्य)
• पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करनेवालों की संख्या : 4
• पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या : 6(महिला), 3(अन्य)
• ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करने वाले की संख्या : 14
• ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 15(महिला), 9(अन्य)
• ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करने वाले की संख्या : 70
• ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 36(महिला), 19(अन्य)
प्रखण्ड: अड़की
• जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करनेवालों की संख्या : 0
• जिला परिषद सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या: 2(महिला), 0(अन्य)
• पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करने वालों की संख्या : 6
• पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या : 3(महिला), 5(अन्य)
• ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करने वाले की संख्या : 27
• ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 18(महिला), 15(अन्य)
• ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र क्रय करने वाले की संख्या : 28
• ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले की संख्या : 7(महिला) एवं 10(अन्य)